कानपुर : डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 की तैयारियों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने शुक्रवार को  नगर पंचायत बिठूर में आयोजित किए जा रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत ब्रम्हावर्त घाट एवं मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्तिक पूर्णिमा मेला बिठूर-2023 के सुचारू रूप से आयोजित किए जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी बिठूर को ब्रह्मावर्त घाट के साथ-साथ अन्य घाटों में फ्लोटिंग बैरियर लगाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने, साफ-सफाई कराए जाने नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सफाई कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

पूजा सामग्री के अवशेषों के समुचित निस्तारण हेतु गंगा नदी तट पर पर्याप्त संख्या में अर्पण स्थल स्थापित करने व नदी तट एवं घाटों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु पर्याप्त साइनेज बोर्ड एवं गंगा टास्क फोर्स एवं अन्य वोलेन्टियर की तैनाती की जाए। मेला के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी बिठूर को घाटों एवं मेला स्थल पर पर्याप्त मोबाइल शौचालय एवं पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर की उपलब्धता रहे।

अधिशासी अधिकारी बिठूर को ब्रह्मावर्त घाट में स्थापित चेंजिंग रूम की साफ-सफाई, साइन बोर्ड एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था कराते हुए मेला स्थल तथा अन्य घाटो में भी अस्थाई चेंजिंग रूम बनाए जाएं। मेला के दृष्टिगत सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर यह सुनिश्चित करें कि मेला स्थल एवं ब्रम्हावर्त घाट को जाने वाले मार्ग को नो वेहिकल जोन घोषित करते हुए वाहनों की समुचित पार्किग हेतु स्थान चिन्हित किया जाए। मेला स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला स्थल एवं ब्रम्हावर्त घाट में अलग अलग कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।

जिसमें सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम से एलाउंसमेट होता रहे। साथ ही मेडिकल हेल्थ कैम्प एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी आपूर्ति अजीत कुमार सिंह, अपर नगर मजिस्टेट ऋतुप्रिया, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम एवं अधिशासी अभियंता बिठूर समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें