कानपुर | जिलाधिकारी विशाख जी. द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी ने देश की स्वच्छता के लिए जो संकल्प लिया था, उस संकल्प को हमें अपने मन में उतारते हुए स्वच्छता पर विशेष जोर देना चाहिए।
सभी लोगो को अपने, घर, मोहल्ले कार्यालय को साफ रखने की जिम्मेदारी उठाते हुए सफाई रखनी चाहिए। सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी कर्मचारियों को सक्रिय रहते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वी के सिंह एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी भू अध्याप्ति रिंकी जायसवाल, अपर जिलाधिकारी नगर राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वि./ रा. राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सूरज कुमार समेत समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे ।