दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। करवा चौथ का त्योहार सभी मनाने में लगे हुए थे कि तभी एक 8 माह की गर्भवती महिला तेज ब्लीडिंग की गंभीर समस्या से पीड़ित अस्पताल पहुंची जिसकी सूचना मिलते ही डा0 सीमा द्विवेदी करवा चौथ का ब्रज पूजन कर रही थी उसे छोड कर मरीज के पास पहुंची और उसका तुंरत ही अपनी टीम के साथ मिल कर सफल आपरेशन कर उसकी जान बचाई। उनके इस सराहनीय मानवतापूर्ण कार्य के लिए अस्पताल प्रशासन व प्राचार्य डा0 संजय काला ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
स्त्री एव प्रसूति रोग विभाग की आचार्य डा0 सीमा द्विवेदी ने बताया कि घर पर करवा चौथ पूजा का कार्यक्रम हो रहा था कि उनके पास सूचना आयी कि नरवल निवासी 26 वर्षीय मरीज रानी (नाम परिवर्तित) जो कि 8 माह की गर्भवती है उसे गर्भावस्था में अचानक भयंकर रक्त स्राव होने लगा।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा बच्चा विभाग में डॉ सीमा द्विवेदी एवं डॉ प्रतिमा की ड्यूटी चल रही थी। खबर मिलते ही पूजा छोड़ डॉ सीमा द्विवेदी और उनकी टीम भाग कर पहुंची और 2 घंटे की जटिल सर्जरी कर मरीज के प्राण बचाए गए। मरिज प्लेसेंटा एकरीटा नामक स्थिति से पीड़ित थी, जिसमें कन्हाई बच्चेदानी में ट्यूमर की तरह चिपक जाती है और इतना भयंकर रक्त स्राव होता है कि मरीज की जान भी जा सकती है। डा0 सीमा द्विवेदी ने बताया कि प्लेसेंटा एक्रीटा एक खतरनाक जटिल स्थिति है गर्भावस्था में कन्हाई बच्चेदानी में ट्यूमर की तरह चिपक जाती है और इसका विशेष तरीके से ऑपरेशन करना होता है नहीं तो बच्चेदानी को छूते ही भयंकर रक्तस्राव होने लगता है।
प्लेसेंटा एक्रेटा की स्थिति बच्चेदानी में पहले कभी ऑपरेशन हुआ हो तो पैदा होती है आजकल सिजेरियन रेट बढ़ गए हैं जिसके कारण प्लेसेंटा एक्रेटा की संख्या भी बढ़ गई है। गर्भावस्था के दौरान अल्ट्रासाउंड करने पर इसका पता चलता है और पहले से तैयारी होने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है। उसी रात अनवरगंज कानपुर से एक मरीज आयी जोे पेट दर्द के साथ भर्ती हुई। मरीज के पेट की जांच करने पर पता चला कि उसके पेट में 7 किलो का ट्यूमर है।
डॉ सीमा द्विवेदी और उनकी टीम के द्वारा जटिल ऑपरेशन कर अंडाशय का 7 किलो का ट्यूमर निकाला गया। इस बारे में उन्होंने बताया कि अविवाहितों में भी पेट में अंडाशय एवं बच्चेदानी के ट्यूमर की संख्या काफी बढ़ गई है। पेट में भारीपन दर्द अथवा गांठ का अनुभव होने पर तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए। ऑपरेशन के दौरान डॉ सीमा द्विवेदी,डॉ प्रतिमा वर्मा ,डॉ सविता मिश्रा, डॉ मोनिका डॉ हिमानी, डॉ यापी,डॉ शिखा ,डॉ शिवांगी आदि मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X