कानपुर : नशे में सिपाही ने ठेले पर किया पेशाब, वीडियो वायरल होने के बाद दो कांस्टेबल सस्पेंड

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। सिविल लाइंस में फूड स्ट्रीट में नशे में धुत होकर मारपीट और ठेले पर पेशाब करने वाले दो कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में दोनों कांस्टेबल, हेमंत कुमार और लोकेश राजपूत को सस्पेंड किया गया है।विभागीय कार्रवाई भी हो रही है।

सिविल लाइंस स्थित ग्रीन पार्क चौराहे के सामने फास्ट फूड लेन है।बीते बुधवार को डायल-112 में तैनात कांस्टेबलों सिविल ड्रेस में शराब पीने के बाद फास्ट फूड खाने पहुंचे। एक कांस्टेबल नशे में ठेले वाले से रुपए मांगे न देने पर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं वहां मौजूद एक दुकान पर पेशाब करने लगा।

वहां मौजूद दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। मौजूद लोगों ने मामले की सूचना ग्वालटोली थाने पर दी। धक्का-मुक्की मारपीट में बदलती इससे पहले ग्वालटोली थाने की पुलिस पहुंच गई। सिविल ड्रेस में मौजूद युवक डायल-112 में तैनात कांस्टेबल है, तो ग्वालटोली पुलिस ने रफा-दफा करवा दिया। मामला बिगड़ता देख कांस्टेबल भी माफी मांगकर भाग निकले।

एडीसीपी पूर्वी लखन यादव बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों कांस्टेबल डायल-112 में तैनात हैं। मामले में जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद दोषी कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें