कानपुर : डंपर ने राहगीर को कुचला, मौके पर मौत- चालक डंपर लेकर फरार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घटमपुर। पतारा में तेज रफ्तार डंपर ने राहगीर को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर – सागर हाइवे पर जाम लगा दिया। परिजनो को पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान यहां पर लगभग बीस मिनट हाइवे जाम रहा। पुलिस ने अधेड के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी 52 वर्षीय चंदू उर्फ चंद्रपाल सोनकर खेती किसानी करके घर का भरण पोषण करते थे। गुरूवार शाम वह कानपुर सागर हाइवे के पास स्थित खेत से दवा लेने पतारा कस्बा आ रहे थे। तभी घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार डंपर ने राहगीर को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में अधेड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी।

घटना से गुस्साए मौके पर पहुंचे परीजनो ने कानपुर – सागर हाइवे पर लकड़ी डालकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह ने परीजनो को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर अधेड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दौरान हाइवे पर घाटमपुर की ओर हिरनी मोड़ तक और कानपुर की ओर धरमपुर बंबा तक जाम लग गया। पुलिस ने हाइवे से यातयात बहाल कराया है। हादसे के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि परीजनो को समझाकर हाइवे से जाम खुलवाया गया है। अधेड़ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

बच्चो के सिर से उठा पिता का साया –

घटना के बाद से पत्नी केला देवी का रो रोकर बुरा हाल है, मृतक चंद्रपाल के छ: बेटे राहुल, रोहित, सरमन, निखिल, शिवा, विवेक है, वही एक बेटी थी, जिसकी बीते दिनो शादी हो चुकी है। पिता की मौत के बाद से बेटो का रो रोकर बुरा हाल है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें