कानपुर : डंपर ने टक्कर मारते हुए बाइक सवार को कुचला, हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

घाटमपुर। तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को सामने से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार हेड कांस्टेबल समेत उसके साथी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाइवे से वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। पुलिस ने परीजनो को सूचना देने के साथ दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढारी गांव निवासी 55 वर्षीय संतोष कुमार यूपी पुलिस ने हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद कोतवाली में तैनात थे, घर पर पत्नी शकुंतला अपने दो बेटे आयुष और अभय के साथ रहती थी। पत्नी शकुंतला ने बताया की उनका बड़ा बेटा आयुष कानपुर में रहकर कोचिंग करके तैयारी कर रहा है। रविवार को संतोष डियूटी से वापस घर लौट रहे थे, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार कानपुर में अपने बेटे आयुष से मिलकर वापस अपने साथी बटाईदार के साथ वापस घर लौट रहे थे, तभी घाटमपुर नगर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार डंपर ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुचल दिया।

हादसे में हेड कांस्टेबल समेत बटाईदार की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की परिजनो को सूचना देने के साथ दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

-वाहनों को हटवाकर यातयात कराया बहाल

घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। यहां पर इकट्ठा हुए लोगो ने हाइवे पर डिवाइडर बनवाने की मांग शुरू कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर हाइवे से यातयात बहाल कराया है। इस दौरान हाइवे पर लगभग बीस मिनट यातयात ठहरा रहा। 

-एनडीए की तैयारी कर रहा है बेटा आयुष

सड़क दुर्घटना में मृतक संतोष कुमार कानपुर में अपने बेटे आयुष से मिलकर लौट रहे थे, आयुष कानपुर में रहकर एनडीए की कोचिंग कर रहा है। उसका सपना सेना में जाकर देश की सेवा करना है। घर पर छोटा भाई अभय रहकर पढ़ाई कर रहा है। हादसे के बाद से छोटा भाई अभय सहमा हुआ है। वही परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। 

– दस साल से खेती ले रहे बटाईदार की मौत 

सड़क हादसे में संतोष के साथ कानपुर के वापस घर लौट रहे बटाईदार 45 वर्षीय सिध्धन की मौत हो गई।  परिजनो ने बताया कि सिध्धन उनकी खेती लगभग दस वर्षों से बटाई पर लेकर खेती कर रहे है। 

– नायब तहसीलदार ने पहुंचकर जुटाई जानकारी 

हेड कांस्टेबल की मौत के बाद हाइवे पर ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर हंगामे की सूचना पर पहुंची घाटमपुर नायब तहसीलदार संगीता यादव ने घटना की जानकारी जुटाई है। जिसकी जानकारी उन्होंने उच्चाधिकारियों को भेजी है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें