कानपुर : ओमिनी वैन की टक्कर से पलटा ई-रिक्शा

कानपुर । घाटमपुर में जहानाबाद रोड स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ओमिनी वैन ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, की ई रिक्शा रोड पर पलट गया। हादसे में ई रिक्शा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी कुसमा अपनी बेटी सुनिधि, सोनी, शशि के साथ मंगलवार दोपहर ई रिक्शा में बैठकर महरौली गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में दर्शन के लिए जा रही थी।

ई रिक्शा सवार तीन घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल हालत गंभीर रेफर

इटर्रा गांव निवासी रामस्वरूप नवीपुर से ड्यूटी पूरी करके वापस लौट रहे थे, वो भी ई रिक्शा में बैठ गए। जैसे ही ई रिक्शा भोगनीपुर – चौडागरा मार्ग पर स्थित सीएनजी पंप के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ओमिनी वैन ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि ई रिक्शा बीच रोड पर पलट गया।

हादसे में ई रिक्शा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर तीनो को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें