कानपुर : बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

कानपुर। जूही में रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक वारदात सामने आई है। जहाँ छत पर सो रहे छोटे भाई को बड़ा भाई गोली मारकर फरार हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर डीसीपी साउथ,एडीसीपी,एसीपी बाबूपुरवा मौके पर जांच पड़ताल करने पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। जूही परमपुरवा निवासी अजमत खान घर के पास ही परचून की दुकान चलाते हैं। परिवार में पत्नी किस्मतुन निशा, चार बेटे आरजू, इरफान फैसल,अदनान (20) और एक बेटी रमसा है।

डीसीपी साउथ, एडीसीपी, एसीपी पहुंचे मौके पर

परिजनों ने बताया कि छोटा बेटा अदनान जूही नहरिया के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर में काम करता था। साथ ही बीफार्मा की तैयारी भी कर रहा था। सोमवार रात को अदनान मां के साथ छत पर सो रहा था। मंगलवार सुबह उनकी मां नमाज पढ़ने के लिए नीचे कमरे में चली गई। इस बीच आरजू छत पर पहुंचा। उसके बाद आरजू ने छत पर सो रहे छोटे भाई अदनान के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ अदनान का शव देखकर चीख-पुकार मच गई।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हत्या की सूचना पर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा, एसीपी संतोष कुमार मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे। अधिकारियों ने घटना से संबंधित परिजनों से पूछताछ की। इसके साथ ही साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। फिलहाल अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक