
कानपुर | विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति केस्को / केसा, बिजलीघर, लाइब्रेरी हॉल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केस्को में कार्यरत कर्मचारी, अवर अभियन्ता एवं अभियन्ताओं ने केस्को के वितरण खण्डों, उपखण्डों एवं मण्डलों में सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार (पाली को छोड़कर) किया कार्य बहिष्कार कर केस्को मुख्यालय केसा हाऊस मीटिंग स्थल पर उपस्थित हुए। जहां धरना प्रदर्शन कर केस्को प्रबन्धन और पावर कारपोरेशन प्रबन्धन की कर्मचारी, अवर अभियन्ता अभियन्ता विरोधी उत्पीड़न की कार्यवाहियों के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध असन्तोष जाहिर किया। कर्मचारी नेताओं द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को संकटपूर्ण परिस्थितियों से अवगत कराते हुए पूरी ताकत से एकता को मजबूत करने और भविष्य में होने वाले आन्दोलनात्मक कार्यवाहियों को सफल बनाने का आवाहन किया। सभा में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सायं 03 बजे अवर अभियन्ता एवं अभियन्ता सैकड़ों की संख्या में हिस्सेदारी कर अपने नेताओं के ओजस्वी भाषण को सुना। विद्युत बिल-2021 को वापस लेने, पुरानी पेंशन बहाल करने, हर तरह के उत्पीड़न की कार्यवाही रोकने, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान कार्य का समान वेतन कर्मचारियों की हर तरह की वेतन विसंगति को दूर करने इत्यादि मांगों को पुरजोर ढंग उठाते हुए सरकार व प्रबन्धन को आगाह किया।
विद्युत बिल-2021 को पास कराने के प्रयास की दशा कर्मचारी पूरे भारतवर्ष के विद्युत कर्मचारियों के साथ केस्को कर्मियों, एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर सम्पूर्ण हडताल जैसी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे। सभा की अध्यक्षता भगवान मिश्रा तथा संचालन गौरव दीक्षित ने किया सभा में मुख्य रूप से ई. अजय आनन्द, अश्विनी चतुर्वेदी, सतीश चन्द्र, देवेन्द्र अग्रवाल, बीके अवस्थी, शमीम अहमद शमीम, रफीक अहमद, कपिल मुनि प्रकाश, राम सौंवर सिंह, ई. विकास भटनागर, विपिन गंगवार, तुषारकान्त, विवेक अग्रवाल, होशियार सिंह, संजय प्रसाद, शैलेन्द्र सैनी, रमेश चन्द्र गौतम, तोयज भूषण, जय प्रकाश वार्ष्णेय, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, राकेश कश्यप, श्रीकान्त गौड, राम वरन शर्मा, पवन ताम्बे, हसमत उल्ला खाँ, मो. आरिफ बेग, शिव शंकर, रमाकान्त, अंजली शर्मा, आदिल हुसैन आदि मौजूद रहे।








