
कानपुर। हैलट इमरजेंसी में मरीजों से पैसे लेकर ब्लड सैंपल लेने वाले दलाल को ईएमओ डा0 मयंक ने रंगे हाथो पकड लिया। जब उससे पूछताछ की तो अपने आप को फार्मेसिस्ट बताने लगा। ईएमओ ने हैलट चौकी को सूचना देकर उसे पुलिस के हववाले कर दिया।
हैलट अस्पताल में ब्लड दिलाने के नाम पर कई दलाल परिसर में घूम रहे है जिनको पहचान पाना कभी कभी बडा मुश्किल होता है। लेकिन ईएमओ डा0 मयंक की सूझबूझ के चलते ब्लड की दलाली करने वाले एक दलाल को पकड लिया गया। डा0 मयंक ने बताया कि पकडे गए दलाल का नाम शिवम है, जो मरीजों से पैसे लेकर ब्लड सैंपल ले रहा था था एवं अपने आप को फार्मेसिस्ट बता रहा था।
ईएमओ ने बताया कि दलाल शिवम ई.एम.ओ. रूम में जाकर अपने को फार्मासिस्ट बताकर वहां से फ्री करा कर सीधा 34 इस नंबर पैथोलॉजी में सैंपल देता है। यहां से शाम को रिपोर्ट लेकर मरीज को देता और सारे पैसे अपने पास रखता है। ऑन ड्यूटी डॉक्टर मयंक एवं डॉ आशीष श्रीवास्तव ने इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का राउंड लिया जहां पर शिवम नाम का दलाल मरीजों के परिजनों से पैसा ले रहा था उसे रंगे हाथो पकड लिया। उसके बाद ड्यूटी पर उपस्थित ई.एम.ओ. डॉ मयंक ने मरीज के परिजनों से प्रार्थना पत्र लेते हुए उसको हैलट चौकी में भेजा।
आपको बता दे कि बीते कुछ दिनो पूर्व ही एक ऐसे ही मामले को ईएमओ डा0 अशीष श्रीवास्तव ने पकडा था जिसकी अलमारी लावारिस हालत में इमरजेंसी में मिली थी। उसे डा0 अशीष ने सीज कर उच्चाधिाकरियों को सूचना दी थी जिस पर जांच कमेटी बना कर उसकी जांच कराई गई ,लेकिन उच्चाधिकारियों ने उक्त मामले को ठंडे बस्तें में डाल दिया।