कानपुर। कल्याणपुर के मिर्जापुर में कोविड के वक्त सांसों के लिये बेहद जरूरी बने रेमडेसीवर इंजेक्शन बनाने वाले जालसाजो को गिरफ्तार कर लिया। यहां भारी मात्रा में नकली इंजेक्शन, उपकरण बरामद हुए है। पुलिस सारा माल जब्त कर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है ताकि इंजेक्शन की जांच हो सके। कल्याणपुर पनकी चौकी प्रभारी आदित्य बाजपेई को सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर कल्याणपुर के मिर्जापुर में कोविड में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसीवर समेत कई अन्य इंजेक्शन नकली तैयार किये जा रहे है। टीम के साथ राहुल मिश्रा के मकान में छापा मारा जहां मौके पर बिठूर निवासी जाकिर को दबोच लिया गया।
मौके पर पुलिस को कई इंजेक्शन के रैपर, खाली शिशियों समेत भरे हुए इंजेक्शन, पैकिंग मशीन अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर ऑक्सीटोसीन समेत कई प्रकार के इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने बताया कि वह सारा माल फजलगंज से लाता था। इन इंजेक्शन की खपत ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल स्टोरों पर ज्यादा थी। जानकारी के अनुसार कोविड में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसीवर के कुछ रैपर और खाली शैशे मिली है तो वहीं आक्सीटोसीन समेत जंटामासीन समेत अन्य इंजेक्शन मिले है। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को सूचनादी है। गैंग में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटायी जा रही है।