कानपुर के रेउना में परिजनो ने ग्राम प्रधान पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रधान पति ने अपने साथियों संग मिलकर ढाई महीने पहले युवक को पीटा था। मां की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान पति समेत उसके साथियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एनसीआर दर्जकर जांच शुरू की थी। युवक की मौत के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर घर पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
रेउना थाने पहुंचकर बीते दिनो स्व राम गोपाल की पत्नी शिवकली ने पुलिस को दर्ज कराई एनसीआर में बताया था की उसके बेटे संतोष को रेउना ग्राम प्रधान पति अरविंद आपने भतीजे सागर व अन्य साथियों के साथ गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध उसके बेटे संतोष ने किया तो ग्राम प्रधान पति अपने साथियों संगकर मिलकर लात घुसे से मारा पीटा। जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घाटमपुर सीएचसी से गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के बाद वह वापस गांव लौट आया।
लगभग ढाई महीने बीतने के बाद युवक की मौत हो गई। परिजनो ने ग्राम प्रधान पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की हांगमा की सूचना मिली थी, मौके पर जाकर परिजनो को समझाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।