घाटमपुर/ कानपुर । गढ़ाथा गांव में किसान ने टियुब्वेल में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने शव लटकता देखा तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के गढ़ाथा गांव निवासी 50 वर्षीय सरनाम सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जिसके तीन बेटे अंकित, प्रशांत, सुमित है। वही एक बेटी भी है। सरनाम की पत्नी की मौत लगभग पांच वर्ष पहले हो गई थी। सरनाम खेतो की रखवाली करने के लिए सुबह घर से टियुब्वेल गए थे।
टियुब्वेल में अंगौछे के सहारे लटकता मिला शव, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी।
मंगलवार दोपहर आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने सरनाम का शव कुंडे के सहारे अंगौचे से लटकता देखा तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल अभी तक किसान के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि किसान के फांसी लगाने के कारण का पता नही चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है। जांच की जा रही है।