कानपुर : नदी में उतराता मिला किसान का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कानपुर । घाटमपुर जिला साढ़ में रिंद नदी किनारे मवेशी चराने गया किसान नदी में डूब गया था। आसपास मौजूद किसानो ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद से साढ़ पुलिस गोताखोर टीम के संग मामले की तलाश में जुटी थी, 24 घंटे बाद किसान का शव नदी में उतराता मिला है। सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने किसान के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। साढ़ थानाक्षेत्र गौरी ककरा निवासी 58 वर्षीय मोती पाल मंगलवार दोपहर प्रतिदिन कि तरह मवेशियों को लेकर रिंद नदी किनारे चराने गए हुए थे, तभी नदी में कुछ मवेशी पानी पीने लगे इस दौरान अधेड़ मवेशियों को हाकने लगा। इस दौरान अचानक अधेड़ का पैर फिसल गया और नदी में डूबने लगा। अधेड़ ने बचाव बचाव का शोर मचाया शोर सुनकर आसपास खेत में मौजूद किसान मौके पर पहुंचे पर उन्हें अधेड़ कही दिखाई नहीं दिया। जिसकी सूचना किसानों ने डायल 112 पर पुलिस और परिजनों को दी। जानकारी मिलते ग्रामीणों की भीड़ रिंद नदी के किनारे जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानपुर से गोताखोरों की टीम को बुलाया, देर रात तक गोताखोरों की टीम नदी में अधेड़ की तलाश करती रही।

लगभग 24 घंटे बीतने के बाद बुधवार दोपहर पालपुर गांव के पास रिंद नदी में किसान का शव उतराता मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। साढ़ थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया की किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...