कानपुर : डीएम की चौपाल में किसानों ने की थी शिकायत, 24 घंटे में रजबहा में छोड़ा गया पानी

घाटमपुर। तहसील अंतर्गत पतारा ब्लॉक की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों ने डीएम ने चौपाल लगाकर लोगों को समस्या सुनी थी। व उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए थे। यहां पर पहुंचे करीब आधा सैकड़ा किसानों ने सिचाई के लिए घाटमपुर रजबहा में पानी न होने की समस्या बताई थी। जिसपर डीएम ने दो दिन में किसानों को पानी मिलने के लिए आश्वाशन दिया था।
पतारा क्षेत्र निवासी किसान रामकुमार, अजय, श्री राम, रामशंकर, अरविंद, सोनू, रामकिशन, सुरेश, अमित, समेत लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने पड़री लालपुर में डीएम की चौपाल में पहुंचकर धरमपुर बम्बा में पानी न होने के चलते फसलों की बुआई लेट होने की समस्या जिलाधिकारी नेहा शर्मा को बताई थी। जिसपर डीएम नेहा शर्मा ने सिचाई विभाग को समय से किसानों को पानी देने के लिए निर्देशित किया था। वही किसानों को दो दिन में पानी मिलने का आश्वासन दिलाया था। पर यहां घाटमपुर रजबहा में डीएम के कहने के 24 घंटे बीतते ही सिचाई विभाग ने पानी छोड़ डिया। जो धरमपुर बम्बा में आ गया है। जिसके चलते किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। वही किसानों ने डीएम मैडम को धन्यवाद कहा है। किसानों ने कहा कि इस तरह सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वाहन करने लगे तो लोगों को किसी परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

मामले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सिचाई विभाग को निर्देशित किया है। ताकि समय से किसान खेतों की सिचाई कर सके घाटमपुर रजबहा में पानी छोड़ा जा चुका है। जिससे किसान अपनी फसल की बोआई व फसलों की सिचाई समय से कर सके।