कानपुर : बेखौफ खनन माफिया- कानूनगो को डंपर से कुचलने का किया प्रयास

कानपुर। महाराजपुर में बेखौफ खनन माफिया ने बीती रात अवैध खनन को पकड़ने गए कानूनगो को घेर लिया।खनन माफिया ने डंपर व स्कार्पियो से कानूनगो को कुचलने का प्रयास किया।

कानूनगो की तहरीर पर महाराजपुर निवासी खनन माफिया राजेंद्र पासवान उर्फ ठेकेदार के खिलाफ खनिकर्म अधिनियम व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित राजेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात महाराजपुर के मूंजखेड़ा में हो रहे खनन की सूचना पर 

नरवल के एसडीएम ऋषभ वर्मा ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा।कानूनगो शिव किशोर तिवारी मौके पर पहुंचे, तो देखा कि जेसीबी लगा कर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। साथ ही मिट्टी डंपर में लोड कर भेजी जख रही है। कानूनगो ने खनन रुकवा कार्रवाई कर पुलिस को  फोन पर सूचना देने लगी, इसी बीच स्कार्पियो से राजेंद्र अपने बेटे व भाई के साथ खनन स्थल पर पहुंच गया। खनन माफिया कानूनगो के साथ गालीगलौज व अभद्रता करने लगा।

कानूनगो ने जब कहा कि वो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा तो उसने डंपर चालकों से कहा चढ़ा दो डंफर इसके ऊपर। कानूनगो व लेखपाल वहां से भगे तो उसने अपनी स्कार्पियो कानूनगो के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया।इसी बीच महाराजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।खनन स्थल से पुलिस ने दो डंपर ,एक बैकहोलोडर व स्कार्पियो गाड़ी पकड़कर सीज कर दी।

भाग रहे खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो ने खनन माफिया के खिलाफ खनिकर्म व हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।कार्यवाहक थाना प्रभारी महाराजपुर पवन तिवारी ने बताया कि आरोपित राजेंद्र ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें