दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। काकादेव के गीतानगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में सोमवार शाम केयर टेकर महिला निर्वस्त्र अचेतावस्था में मिली। दूध लेने गई 16 साल की बेटी वापस आई, तो मेन गेट बंद मिला। काफी देर खटखटाने पर भी जब गेट नहीं खुला, तो बेटी ने हॉस्टल में रहने वाली निजी अस्पताल की फार्मासिस्ट को बुलाकर दरवाजा खटकाया।
कमरे के अंदर से परिवार के एक पुराने परिचित ने दरवाजा खोला और भाग गया। कमरे के भीतर का दृश्य देखकर बेटी और फार्मासिस्ट सन्न रह गए। बेटी ने हॉस्टल मालिक और परिजनों को सूचना दी। महिला को हैलट में भर्ती कराया गया। वहां उसकी देर रात मौत हो गई। मूलरूप से हरदोई के बिलग्राम के धर्मपुर नेवादा निवासी राजेश कुमार की 2018 में बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। परिवार में पत्नी मंजू देवी (35) बेटा कुलदीप, बेटी शालिनी, बेटा सौरभ, और गौरव है। कुलदीप पूजा पाठ के लिए सोमवार को हमीरपुर गए थे।
वहीं, सौरभ मौसी ज्योति के घर वीरसिंहपुर में, गौरव परमट मंदिर परिसर स्थित गुरुकुल में रहकर पुरोहित सीख रहा है। गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर मंजू, बेटे कुलदीप और बेटी शालिनी के साथ रहती थी।मंगलवार की सुबह जब मंजू की मौत की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार, एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह, थाना प्रभारी काकादेव मानवेंद्र सिंह, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की।
बेटी ने बताया. मां के साथ क्या हुआ? उसे नहीं पता –
बेटी शालिनी ने बताया कि वह दूध लेने गई थी। जब लौट कर आई, तो गेट अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद जब गेट नहीं खुला, तो उसने नीचे की मंजिल पर रहने वाली गोरखपुर की नेहा को जानकारी दी। नेहा एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट है। नेहा और शालिनी ने काफी देर तक गेट खटकाया, तो अंदर से मसवानपुर निवासी कुलदीप उर्फ अर्जुन यादव ने गेट खोला। शालिनी के मुताबिक अंदर कमरे में मां मंजू देवी निर्वस्त्र अचेत पड़ी थीं। बिस्तर पर खून फैला था। मां के कपड़े कमरे में किनारे पड़े थे। मां की आंख के नीचे काला निशान पड़ा था। चेहरे पर चोट थी और प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। शालिनी ने बताया कि उनकी मां टिफिन बनाती थीं। अर्जुन रोज उसके घर से 12 टिफिन ले जाकर सप्लाई करता था। सब्जी भाजी लाने का काम भी करता था।
मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि मंजू देवी बीमार रहती थीं। कुछ दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब हुई थी। निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया था। ऐसी ही हालत सोमवार को भी हुई। पुलिस के मुताबिक उलझन की वजह से मंजू ने अपने कपड़े उतार दिए और कूलर के सामने लेट गई। पुलिस ने कुलदीप उर्फ अर्जुन और उसके दोस्त चिंटू को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रमोद कुमार, डीसीपी सेंट्रल –
महिला अचेत कमरे में मिली थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X