कानपुर : खाद विभाग ने लगाया कैंप, दुकानदारों को बताए रजिस्ट्रेशन के फायदे

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के पतारा में फूड इंस्पेक्टर के द्वारा पंजीकरण अभियान को तहत बुधवार को कैंप लगाया गया। यहां पर कैंप में पहुंचकर 25 दुकानदारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिन्हें खाद विभाग के द्वारा लाइसेंस दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद खाद विभाग के द्वारा सजेती, नौरंगा, घाटमपुर में भी कैंप लगाया जाएगा। ताकि सभी दुकानदारो का लाइसेंस बन सके। घाटमपुर खाद एवं औषधि विभाग के इंस्पेक्टर रत्नाकर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार दोपहर पतारा कस्बे में पंजीकरण कैंप का आयोजन किया।

दुकानदारों को दी पंजीकरण कराने की जानकारी

यहां पर एक दिन पहले माइक से एलाउंस करवाकर दुकानदारों को पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया गया था, बुधवार को कैंप में पहुंचे पतारा कस्बा के 25 दुकानदारों ने यहां पर अपनी दुकानों का रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस दौरान यहां पर सब्जी, फल, परचून के छोटे दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों का पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इसके बाद सजेती, नौरंगा, घाटमपुर में कैंप लगाया जाएगा, जिसमे दुकानदार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण अभियान के बाद जांच अभियान चलाया जाएगा, जिसमे रजिस्ट्रेशन न होने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यहां पर गोपाल दुबे, अवधपाल सिंह परिहार, हिमाशु गुप्ता, फहीम, धीरू, नायक आदि दुकानदार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले