कानपुर : स्टूडेंट से मारपीट करना दरोगा संग दो सिपाहियों को पड़ा महंगा, हुए निलंबित

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही के मामले में डीसीपी पश्चिम ने तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। लॉ स्टूडेंट से मारपीट के मामले में एक दरोगा और दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। बल्कि उनके खिलाफ कल्याणपुर थाना में एफआइआर भी दर्ज की गई है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारासिरोही में लॉ स्टूडेंट ने आरोप लगाया था कि नहर पुलिया के पास आइआइटी चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने उससे बुरी तरह से मारपीट की थी।

लॉ स्टूडेंट का आरोप था कि वह इलाके में नहर के पास खड़े होकर पानी पी रहे थे। वहीं से कुछ दूरी पर आइआइटी चौकी प्रभारी भी सिपाहियों के साथ खड़े होकर शराब पी रहे थे। छात्र का कहना था कि उसका मोबाइल देखकर चौकी इंचार्ज को लगा कि वह उनका वीडियो बना रहा है। इसी को लेकर चौकी इंचार्ज ने गाली गलौच करने के साथ मारपीट की। युवक का आरोप है कि उन्हें डंडों से बुरी तरह मारापीटा गया है। इसको लेकर एक दिन पहले उन्होंने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी।

इसके बाद पूरे मामले की जांच एसीपी कल्याणपुर विकास पांडेय को सौंपी गई थी। बताया गया कि एसीपी कल्याणपुर की जांच के बाद लॉ स्टूडेंट के आरोप सही पाए गए हैं। एसीपी कल्याणपुर की जांच रिपोर्ट के बाद डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने आरोपी सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह, कांस्टेबल रामपाल व स्नेहप्रताप को निलंबित कर दिया है। इन तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कल्याणपुर थाना में एफआइआर भी दर्ज करायी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें