कानपुर : बैंक के बाहार खड़ी कार में लगी आग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर, कानपुर। परास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बहार खड़ी मैनेजर की कार अचानक धु धुकर जल उठी। बैंक के बाहर खड़ी कार में आग लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से गाड़ी में हजारों का नुकसान हो गया। वही गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ है। 

लखनऊ निवासी नरेंद्र गौतम घाटमपुर थाना क्षेत्र के परास गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन लखनऊ से बैंक कार से आते जाते है। शानिवार को वह कार से बैंक डियूटी करने आए थे, उन्होंने बैंक के बाहर अपनी कार खड़ी कर दी।

शाम को कार में अचानक धुआं निकलता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे नरेंद्र गौतम ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। कुछ देर में गाड़ी का पिछला शिक्षा टूट गया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

आग की चपेट में आने से गाड़ी में हजारों का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही की गाड़ी में कोई नही था, जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। घाटमपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें