कानपुर: चंद्रलोक कॉम्प्लेक्स की पांचवी मंजिल में आग लगने से मचा हड़कंप

कानपुर (आरएनएस)। बिरहाना रोड स्थित चंद्रलोक कॉम्प्लेक्स में मंगलवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची फीलखाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थाना प्रभारी अमित भड़ाना ने बताया कि आग कॉम्प्लेक्स की पांचवीं मंजिल पर लगी है। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

बिरहाना रोड स्थित चंद्रलोक कॉम्प्लेक्स में सातवीं मंजिल पर टिफिन संचालक रफीक मजदूरों के लिए खाना बनवा रहे थे। अचानक लीकेज कार्मिशियल सिलेंडर में आग लग गयी, जिसकी लपटें दूसरे सिलेंडर और खाद्य पदार्थ तक पहुंच गईं। सारा सामान धूं धूं कर जलने लगा और आग की तेज लपटें देखकर घबराए कारीगर भाग निकले। सातवीं मंजिल पर आग और धुआं उठता देखकर मार्केट के लोग भी दहशत में आ गये। लाटूश रोड के अग्निशमन अधिकारी तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और फायर टेंडर जोड़कर आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक