दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। कानपुर के सजेती में शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से गृहस्थी समेत आधा सैकड़ा मुर्गियां जिंदा जल गई। परिजनो ने घर के पास लगे हैंड पंप की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
सजेती थाना क्षेत्र के जल्ला गांव निवासी अजय संख्वार ने बताया की वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। शनिवार को घर में रख्खी फ्रिज ने अचानक शर्ट सर्किट हो गया। शर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में आने से घर के अंदर खूंटी में टांगें पैंट की जेब में पड़े 12 हजार 500 रुपए जल गए।
उन्होंने बताया की बीते दिनों उन्होंने स्वयं सहायता समूह से लोन लेकर मुर्गियां पालन का काम शुरू किया था, घर पर लगभग आधा सैकड़ा मुर्गियां पली हुई थी, आग की चपेट में आने से आधा सैकड़ा मुर्गियां जिंदा जल गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। परिजनो ने पड़ोसियों की मदद से घर के पास लगे हैंड पंप से दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच करवाएंगे रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X