कानपुर। पसेमा मे हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गेंहू के खेत मे जा गिरा। जिससे गेंहू के खेत मे आग लग गइ। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप लिया किसानो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पंहुची फायर ब्रिगेड कि टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। नौ किसानो कि लगभग 14 बीघा फसल जलकर राख हो गइ। जिससे किसानो का हजारो का नुकसान हो गया। भीतरगाव क्षेत्र के पसेमा गांव निवासी श्री राम, विटान, शिव बालक, गोरेलाल, पप्पू, राजकुमार, शारदा, छोटेलाल, देवी प्रसाद किसानो ने बाताया कि शुक्रवार दोपहर गांव निवासी गोरेलाल के खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन का तार आचानक टूटकर गेंहू के केत मे आ गिरा तारों मे हुए शार्ट सार्किट से गेंहू के खेत मे आग लग गइ।
देखते ही देखते आग कि ऊंची लपटे उठने लगी किसानो ने आग बढती देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी जानकारी मिलते मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड कि टीम ने तीन घाण्टे कि कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग कि चपेट मे आने से नौ किसानो कि लगभग 14 बीघा फसल जलकर राख हो गइ। मामले मे नरवल एसडीएम गुलाब चन्द्र अग्रहरी ने बाताया कि लेखपाल को भेजकर जांच कराइ जायेगी रिपोर्ट के आधार पर मुअवजा दिया जयेगा।