कानपुर : गोदाम में बिजली का तार गिरने से लगी आग, दमकल की चार गाड़ियों ने पाया काबू

कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मैगजीन घाट बस्ती में शनिवार रात बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे एक घर और गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गोदाम और घर में रखा सामान जल चुका था। 

मैगजीन घाट के पास बस्ती में नजमा परिवार के साथ अज्जन के मकान में किराये पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे वह परिवार के साथ टीवी देख रहीं थी।इसी दौरान बेटी नादिर ने कमरे में आग लगे होने की जानकारी दी।  वह लोग तुरंत बाहर आए। देखा कि पेड़ के ऊपर से गुजरा बिजली का तार टूट कर कादिर के पेंट के गोदाम में गिरा हुआ था। उसमें लपटें उठ रहीं थीं।

लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर आपूर्ति बंद कराई।इधर आग ने पेंट के गोदाम के बाद घर को भी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में फोर्स व दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझानी शुरू की। गोदाम में पेंट और वेस्ट ऑयल, समोसम, पेंट आदि होने के कारण आग धधक रही थी।सूचना पर एसीपी सीसामऊ शिखर और सीएफओ दीपक शर्मा पहुंचे।

दोनों अफसरों ने अपनी-अपनी टीम व लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग से गोदाम व घर में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें