कानपुर । घाटमपुर परास गांव स्थित गन्ने के खेत मे शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। किसान ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को खेत मे आग लगने कि सूचना दी। जानकारी मिलते मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम ने दो घंटे मे आग पर काबू पाया है। इस दौरान किसान कि एक बीघा गन्ने कि फसल जल गई। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी रामलखन पुत्र स्व विश्वनाथ ने बताया कि उनके खेत मे गन्ने कि फसल तैयार खड़ी थी।
किसान कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे मे आग पर पाया काबू।
खेत के पास से निकली एचटी लाइन मे अचानक शार्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी आग के गोले मे तब्दील हो गई। उन्होंने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। खेत से आग कि ऊँची ऊँची लपटे उठने लगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोनकर गन्ने के खेत मे आग लगने कि सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम ने दो घंटे कि कड़ी माशक्कत से आग पर काबू पाया है। इस दौरान आग कि चपेट मे आने से किसान कि लगभग एक बीघा गन्ने कि फसल जलकर राख़ हो गई। जिससे किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया। मामले मे घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे ने बताया कि जानकारी मिली थी, फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया है।