कानपुर : युवतियों को अगवा कर बेचने वाले गैंग के एक महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

कानपुर । रायपुरवा पुलिस ने शनिवार को युवतियों को अगवा कर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियों को बहला-फुसला कर अलग-अलग शहरों में बेचने की बात कबूली। पुलिस और सर्विलांस टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और बेची गयी, युवतियों की बरामदगी का प्रयास कर रही। पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वह परेशान, दुखी और बेसहारा युवती को देखकर उसका हमदर्द बनते। इसके बाद वह उनके आंसू पोछते और सहारा बनकर बेच देते थे।

लापता किशोरी को ढूढ़ंने में गैंग का भंडाफोड़

नवंबर माह में रायपुरवा थाना क्षेत्र से एक किशोरी नाराज होकर दूध लेने के बहाने घर से चली गई। इस पर परिजनों ने पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया। इधर,पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को अनवरगंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने बदायूं से किशोरी को बरामद कर लिया।

बिहार व शाहजहांपुर में भी कर चुके वारदात

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शहर के अलावा बिहार व शाहजहांपुर में भी युवतियों को अगवा कर बेचने की की बात कबूली है। अब कानपुर पुलिस बिहार व शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। एक युवती को बेचने में मिलते 50-60 हजार आरोपियों ने बताया कि वह धर्म छिपाकर युवती-महिलाओं को बहलाते फुसलाते। वह रेलवे स्टेशन,बस अड्डे,बाजार या किसी अन्य स्थान पर परेशान युवती से गैंग के सदस्य बात करते। इसके बाद महिला के सहारे लड़की से बात करते और सहारे बनने की दिशा दिखाकर युवती को बेच देते। एक युवती को बेचने के एवज में उन्हें 50-60 हजार रुपये मिल जाते। आरोपियों ने अब तक इसी तरह कई युवतियों को अगवा करके बेचने की बात कबूली।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

इकबाल उर्फ राजू पुत्र इश्लाम निवासी ग्राम सराय अगहत, थाना नयागांव जिला एटा,धनपाल पुत्र हरदयाल निवासी हरेंडी थाना उसहैत जिला बदायॅूं,गुड्डू पुत्र सूरजपाल निवासी भकरौली थाना उसहैत जिला बदायॅूं,हरि सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी नई बस्ती भौती कीलापुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहॉंपुर,नत्थूलाल पुत्र झंडुलाल निवासी कालिया काजिमपुर थाना कॅुंवरगांव जिला बदायॅूं,चांदनी उर्फ पूजा पत्नी इकबाल उर्फ राजू निवासी सराय अगहत थाना नयागांव जिला एटा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट