दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। योगी आदित्यनाथ सरकार ने हलाल होलोग्राम के इस्तेमाल को बैन कर दिया है। इसके बावजूद कानपुर की काफी दुकानों पर हलाल टैग लगे उत्पाद चोरी छिपे शहर में बिक रहे हैं। इसको लेकर खाद्य विभाग की टीम ने कल्याणपुर पनकी रोड पर आवास विकास तीन में प्रभू होम हब के नाम से एक स्टोर छापेमारी की तो उनके हाथ सिर्फ हलाल टैग लगी हुई नूडल्स और चिकन सूप हाथ लगीं।
अफसरों ने नूडल्स और चिकन सूप हाथ को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद खाद्य सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वितीय विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिनियम और कानून के अंतर्गत कार्रवाई की बात कही। इसके साथी स्टोर पर भी मुकदमा कराए जाने के निर्देश दिए।
शहर के कल्याणपुर पनकी रोड पर आवास विकास तीन प्रभु होम हब के नाम से एक बड़ा स्टोर बना हुआ है। खाद्य विभाग की टीम और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजरी मिश्रा और सविता शर्मा स्टोर में चेकिंग करने टीम के साथ पहुंची। जब उन्होंने स्टोर में रखे हुए खाने-पीने के प्रोडक्ट चेक करने शुरू किया, तो उसमें दो प्रोडक्ट ऐसे मिले जिनमें हलाल सर्टिफाइड प्रमाणन मौजूद था। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पर बताया कि जो हलाल प्रमाणित उत्पाद में मिले हैं वह विदेश से आते हैं।
कल्याणपुर के अलावा, अब शहर के अन्य क्षेत्रों में भी गंभीरता से जांच करनी होगी। दुकानदार दीपक त्रिपाठी का कहना था कि इन उत्पादों को वीआईपी उत्पादों की श्रेणी में रखा जाता है। अफसरों ने बताया कि जब्त उत्पादों को लेकर अब शासन से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X