
कानपुर। घाटमपुर सजेती क्षेत्र के एक गांव निवासी नवविवाहिता को दहेज की डिमांड न पूरी होने पर ससुरालीजनों ने घर से बाहर निकाल दिया है। पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति देवर सास ननद पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। सजेती थाना क्षेत्र के पड़री गंगादीन निवासी मनोज कश्यप ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया की उन्होंने अपनी बेटी जया की शादी बीते 13 मई सन 2021 को हमीरपुर निवासी कपिल के साथ धूमधाम के साथ की थी। पिता ने पुलिस को बताया की बेटी के ससुरालीजन उसकी बेटी से दहेज में कार की डिमांड कर रहे थे, जिसपर उन्होंने कहा की उनकी हैसियत कार देने की नही है।
शादी के बाद से कार की डिमांड कर रहे थे ससुरालीजन
उन्होंने ससुरालीजनों से कहा की वह कार देने में असमर्थ है। उन्होंने पुलिस को बताया की बीते अठारह महीने पहले ससुरालीजनों ने उनकी बेटी को मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद से उनकी बेटी घर पर उनके साथ ही रह रही है। उन्होंने बताया की उन्होंने कई बार बेटी को विदा करने के लिए ससुरालीजनों को फोन किया पर ससुरालीजनों ने कार मिलने पर बेटी को साथ ले जाने की बात कही पिता ने सजेती पुलिस से मामले की शिकायत की है।
पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति कपिल, देवर प्रिंस, सास मंजू देवी, ननद मीनाक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। मामले में सजेती थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की पिता की तहरीर पर पति सास, देवर, ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।