कानपुर। किसान बाबू सिंह सुसाइड मामले के मुख्य आरोपी पूर्व भाजपा नेता प्रियरंजनआशू दिवाकर की मुशिकले और बढ़ गयी। कोर्ट से जमातन अर्जी खारिज होने के दूसरे दिन ही पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही के लिये नोटिस हासिल कर लिया। अब आज आशू दिवाकर के घर पर नोटिस चस्पा किया जायेगा। इस दौरान मुनादी भी करायी जायेगी।
चकेरी के किसान बाबू सिंह की जमीन को औनै पौने दाम में एग्रीमेंट कराकर तीन करोड़ का चेक देकर प्रिय रंजन उर्फ आशू दिवाकर ने नोयडा के बिल्डर दोस्त राहुल जैन और अपने साले राजन के नाम करोड़ों की जमीन का सौदा करा लिया था। बाद में तीन करोड़ की चेक भी छीन ली थी। जमीन पर कब्जा होता देखा बाबू सिंह ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया था।
इस हादसे का पूरा जिम्मेदार मरने से पूर्व बाबू सिंह ने भाजपा नेता रहे प्रियरंजन आशू दिवाकर, राजन, बबलू, समेत 6 को ठहराया था। इस मामले में पुलिस अभी तक तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को निष्काश्ति भाजपा नेता की अर्जी खारिज होने के बाद कोर्ट से फरारी का उदघोष हासिल करा लिया।
कुर्की की कार्यवाही के लिये पहले ही कार्यवाही पुलिस कर चुकी थी। अब उदघोष की परमिशन मिलते ही पुलिस फरार प्रियरंजन के घर पर मुनादी के साथ नोटिस चस्पा करेगी उसके बाद भी फरार प्रियरंजन ने सरेंडर नहीं किया या पुलिस नहीं पकड़ पायी तो उसके घर की कुर्की की जायेगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X