कानपुर : मेडिकल कॉलेज के पूर्व सीनियर डॉक्टर पर लगा दुष्कर्म का आरोप

कानपुर। कल्याणपुर निवासी एक महिला ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व सीनियर डॉक्टर प्रेम सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि डॉक्टर ने जांच के बहाने उनका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। शिकायत पर जान से मारने की भी धमकी दी।डॉक्टर की धमकी और शोषण के चलते वह डिप्रेशन में रहने लगी। वर्ष 2021 में डॉ. प्रेम का गैर जनपद तबादला हो गया।

इसके बाद भी वह अक्सर शहर आकर उसका शोषण करता रहा। इसकी शिकायत उसने कई बार पुलिस-प्रशासन में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कई बार डॉक्टर को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया, पर डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने स्वरूपनगर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करने क आदेश दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट