
कानपुर । घाटमपुर में अकबरपुर झवैया गांव मे देर रात ग्राम प्रधान ने अपने साथियो संग मिलकर गांव के रहने वाले एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक समेत ग्राम प्रधान पति और साथियों को लेकर थाने आ रही थी। रास्ते मे युवक की तबियत बिगड़ी तो पुलिसकर्मी युवक को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान पति और उसके साथियों को हिरासत मे लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।
पुलिस युवक को लेकर पहुंची अस्पताल मौत
युवक को कमरे मे बंदकर बेरहमी से पीटा, पुलिस कर रही जांच घाटमपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया गांव निवासी वर्षीय राहुल यादव पुत्र जगनायक 30 खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मां माया देवी ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों खलिहान की जमीन पर ग्राम प्रधान दिव्या देवी के पति यदुवेंद्र सिंह उर्फ बीरू के द्वारा गड्डा खुदवाया जा रहा था। जिसका राहुल ने विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। बीती देर रात राहुल पड़ोस में स्थित शिवनाराम साहू की दुकान में सामान लेने गया था।
आरोप है, की प्रधान पति ने साथियों संग उसे पकड़कर कमरे मे खींच लिया जहां उन्होंने युवक को बेरहमी से पीटा। जब उन्हें यह बात पता चली तो उन्होंने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते मौक़े पर पहुंची पुलिस ग्राम प्रधान पति समेत युवक को घाटमपुर थाने ले जा रही थी। रास्ते में युवक की तबियत बिगड़ी तो पुलिकर्मी युवक को लेकर थाने पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मां मायदेवी की तहरीर पर पुलिस ने प्रधानपति व उसके दो साथियों को हिरासत मे लेकर जांच शुरू की है।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस के मुताबिक घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रधान पति ने देर रात डायल 112 पर सूचना दी थी, कि युवक राहुल उनके पिता के साथ मारपीट कर रहा है। जिसपर पुलिस मौक़े पर पहुंची और दोनों को लेकर थाने आ रही थी, रास्ते मे युवक कि तबियत बिगड़ी जिसके बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा है घटना की जांच चल रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायगी।