कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज लेने के बाद पहली बार केडीए वीसी विशाखजी अय्यर ने दो विभागों में फेरबदल की कैंची चलायी है। जल्द ही पूर्व वीसी के खासमखास रहे अफसरों को भी किनारे लगाया जा सकता है। वहीं भौंती और सपा नेता के निर्माण पर शिकंजा कसने वाले तेज तर्रार अवर अभियंता जनार्दन सिंह को प्रवर्तन विभाग से कार्यमुक्त कर दिया गया। अब जोन दो में जेई अरविंद उपाध्याय को सौंपा गया है।
वहीं जोन चार में कैलाश सिंह को कमान सौंपी गयी है। इसी प्रकार विक्रय के जोन एक से चार तक के सहायक अभियंता अमनदीप तिवारी, अतुल कुमार, मयंक यादव और संदीप मोदनवाल को विभाग से हटा दिया गया।
केडीए में चली तबादला एक्सप्रेस, कई अभियंताओं के कार्यक्षेत्र बदले।
इसी प्रकार रेनू पाठक ओएसडी, को जोनल तीन में सहायक जोनल प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रवर्तन विभाग में जोन दो में ही तैनात अभियंता पी के वर्मा को एक ओएसडी का खास होने के चलते मलाईदार जोन से नहीं हटाया गया। जबकि इनके क्षेत्र पनकी, कल्याणपुर में पांच दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माणों की शिकायतें की गयी बताया जा रहा है पी के वर्मा ने जब से केडीए मे चार्ज लिया है तब से प्रवर्तन विभाग में ही तैनात रहे है। इनके कारनामों की शिकायत भी खूब हुई पर ओएसडी का खास होने के चलते इन पर कृपा बनी हुई है।