कानपुर : चार शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, 20 एंड्राइड फोन बरामद

कानपुर। कानपुर जीआरपी पुलिस ने 4 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 20 एंड्राइड फोन बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों ने कबूला है कि फोन ट्रेनों और प्लेटफार्म से चुराए गए हैं। पकड़े गए चारों अभियुक्तों का पहले से अपराध की कई घटनाओं में संलिप्तता रही है ।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रविवार को ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए 20 एंड्राइड फोन बरामद किए गए हैं। जीआरपी थाना प्रभारी रामकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने कबूल किया है ,की ट्रेनों में सोए हुए यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने का कार्य करते थे। उन्होंने यह भी बताया की स्टेशन पर चार्जिंग पॉइंट पर लगे हुए फोन के साथ अपने फोन लगाकर झांसा देकर वहां से भी यह मोबाइल फोन चोरी कर अन्य प्रदेशों में बेच दिया करते थे।

थाना प्रभारी ने बताया की पकड़े गए अभियुक्तों में संदीप मिश्रा को पहले भी दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन में चोरी के मामले में पकड़ा गया था। इसके साथ ही उनके साथी अभिषेक कुमार और चंदन कुमार पर भी पहले से आपराधिक मामले चल रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले