दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। पूर्व में कई ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं के बाद रेलवे व जिला पुलिस ने आग लगने के दौरान रेल यात्रियों को बचाने से लेकर उनके उपचार को लेकर मॉक ड्रिल किया। न्यू कोचिंग सेंटर क्रॉसिंग के पास ट्रेन में मॉक ड्रिल किया गया।पुलिस के हरबंस मोहाल थाना रेलबाजार थाना पुलिस के साथ एसीपी कैंट ने ट्रेन के हादसा होने के बाद राहत और बचाव कार्य कैसे किया जाए, इसके लिए मॉक ड्रिल की है।
बीते दिनों में इटावा रूट से आने वाली कानपुर की तरफ दो ट्रेनों में आग लगने जैसी घटनाएं, हुई इसके बाद रेल प्रशासन ने यह फैसला किया कि इस तरह का हादसा होने पर विभाग की तैयारी क्या हो और उन्हें कैसेरेल प्रशासन, पुलिस और आफ इस मॉक ड्रिल में शामिल हुई। इसके साथ एनडीआरफ भी साथ रही।
हादसा होने पर यात्रियों को मेडिकल की सुविधा कैसे देनी है किस तरह से उनकी जान बचाई जा सके। इसको लेकर सभी भागों में मिलकर मॉक ड्रिल की। इंजीनियरिंग विभाग की भी टीम शामिल हुई। ताकि ट्रेन में हादसा होने के बाद ट्रेन के अंदर घुसने का रास्ता कैसे बनाया जाए। इसको भी ध्यान में रखकर मॉक ड्रिल की गई।
इस पूरे मॉक ड्रिल में यात्रियों की तरह एनडीआरएफ के लोग ट्रेनों के अंदर नाटककीय रूप से फैंस और उन्हें पुलिस को आरती अपने बाहर निकाल और मेडिकल कैंप को तक ले गए।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X