
कानपुर। पुलिस अफसरों पर दबाव बनाने के लिये पीड़िता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। पुलिस ने आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि पुलिस अफसरों पर दबाव बनाने के लिये उसने जहर खाने का ड्रामा रचा था उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है वहीं पीड़िता ने जिस फूफा पर रेप ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है उसकी भी जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है। मूल रूप से मिर्जापुर की रहने वाली छात्रा की मां के देहांत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। युवती मिर्जापुर से अपने फूफा के यहां आ गयी जो ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे। आरोप है कि पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठाकर सगे फूफा गिरजानंद ने कई बार रेप किया। यही नहीं उसके गर्भवती होने पर गर्भपात तक करा दिया।
रिटायर होने के बाद आरोपी फूफा उसे छोड़ कर भाग गया तो उसके बेटे आये दिन मारपीट करते है। पहले भी कई बार शिकायत की थी। सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची पीड़िता ने अफसरों को पीड़ा बतायी तो जांच के आदेश दिये पर पीड़िता अफसरों पर गिरफ्तारी का दबाव बनाने लगी। इस बीच पुलिस आयुक्त कार्यालय से बाहर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। यह देख आनन फानन में उसे उर्सला पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बतायी। सुसाइड का दबाव देकर अफसरों पर दबाव बनाने के मामले में युवती के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे कि दस दिन में यह दूसरी घटना सामने आयी है।