कानपुर : जीआरपी पुलिस ने दो चोरों को धर दबोचा

कानपुर । जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। चोरों ने पुलिस पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों के नाम भी बताए हैं । जीआरपी ने अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है।जीआरपी प्रभारी ने बताया कि लगातार ट्रेनों में चोरी की घटनाओं के मामले सामने आ रहे थे। जिसको लेकर अधिकारियों के निर्देश पर टीम बनाई गई थी। टीम ने गोविंदपुरी स्टेशन पर दो चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कई मोबाइल फोन सोने की चेन और चोरी का सामान बरामद हुआ है।

पूछताछ के दौरान पता चला है ,कि इनका पूरा गैंग ट्रेनों में चोरी करने का काम करता है।संदीप उर्फ पुत्तू जो पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और कई थानों में उस पर मुकदमे भी दर्ज हैं। उसने गैंग के सदस्यों का नाम भी बताए हैं। जिसकी निशानदेही पर जीआरपी ने दो टीमों का गठन किया है। जल्दी गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा।जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया किशन संदीप उर्फ पुत्तू को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ एक अन्य चोर भुवनेश को भी पकड़ा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक