[ फ़ाइल फ़ोटो ]
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ नवविवाहिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है।
साढ़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नवीन की पत्नी गुड़िया का शव रविवार दोपहर घर के अंदर आंगन में कुंडे के सहारे साड़ी से फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। परीजनो ने नवविवाहिता का शव फांसी पर लटकते देखा तो हंडकंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी मिलते मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने मायके पक्ष को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने फॉरेसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कर्रवाई की जाएगी।
-पिता ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप
फतेहपुर जिले के हरियापुर गांव निवासी धर्मेन्द्र प्रजापति ने साढ़ पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने बीते 27 जून सन 2020 में अपनी बेटी गुड़िया की शादी साढ़ थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नवीन के साथ की थी, आरोप है, की ससुरालीजन शादी के बाद से दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे, उन्होंने कई बार इस बात पर समझाया था पर किसी बात को विवाद हो गया। पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।