कानपुर : इजराइल, हमास युद्ध को लेकर शहर में हाई अलर्ट

कानपुर। तीन जून की हिंसा के बाद से जुमे की नमाज पर खास तौर पर अलर्ट रहने वाली पुलिस इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग पर भी अलर्ट मोड पर आ गयी। शुक्रवार को शहर भर की पुलिस ने जुमे की नमाज से पूर्व अपने अपने क्षेत्र की मस्जिदों के बाहर डेरा डाल दिया।

सादी वर्दी में खुफिया और एलआईयू के लोग नमाजियों के बीच मौजूद रहे ताकि कोई अराजकता न हो सके। खुद ज्वाइंट सीपी डॉ आरके स्वर्णकार, ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने यतीमखाने से लेकर रिजवी रोड तक पैदल मार्च किया। बता दे कि इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर सोशल मीडिया पर कर्द पोस्टें लगातार जारी है। ऐसे में त्योहारों के बीच मौहाल न बिगड़े इसलिये कानपुर पुलिस कमिश्नरी के अफसरों नेजुमे की नमाज से पूर्व सभी डीसीपी, एसीपी समेत थानेदारों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये थे। यह दूसरा मौका है जब पुलिस जुमे की नमाज के वक्त अलर्ट रही है। इससे पूर्व तीन जून की हिंसा के बाद पुलिस जुमे की नमाज के वक्त सख्ती बरत रही थी।

शुक्रवार को ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी समेत कई अफसर सक्रिय रही। परेड स्थित चौकी में अफसरों ने डेरा डाल दिया। चमनगंज, बेकनगंज, रिजवी रोड, हालसी रोड, समेत ग्वालटोली, रावतपुर, जाजमऊ में भी पुलिस फोर्स सक्रिय रही। हर मस्जिद के बार एक दरोगा और चार सिपाहियो को लगाया गया था। खुद ज्वाइंट सीपी चौकी में बैठ कर सीसी टीवी कैमरों के जरिये इन क्षेत्रों में मस्जिदों में होने वाली नमाज पर नजर रखे हुए थे। पहले से ही सभी धर्मगुरूओं से कह दिया गया था वह मस्जिदों में ऐलान करवा दे कि नमाज के बाद भीड़ एक स्थान पर एकत्र  न हो।

दरअसल इजराइल और हमास युद्ध के चलते शहर में मुस्लिम समुदायों मे ही अलग अलग विचाारधारा के लोग है इसके लोग दूसरे समुदाय के लोग भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक्टिव है, ऐसे में जुमे की नमाज के बाद शहर में कोई अनहोनी न इसलिये पुलिस ने पहले से मुस्तैदी करनी शुरू कर दी थी। ड्रोन के जरिये भी नमाज के वक्त सक्रियता बरती गयी। फिलहाल पूरे शहर में शांति से नमाज अता की गयी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें