कानपुर: यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए उच्च स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी का हुआ गठन

कानपुर। शहर में यातायात्र की समस्या वर्तमान में बढ़ती हुयी जनसंख्या एवं दिनो दिन बढ़ते वाहनों के कारण जो मार्ग बनवाये गये थे, वे संकुचित हो गये है, जिससे वर्तमान में यातायात संचालन की जटिल समस्यायें बनी रहती हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने की दृष्टि से यातायात सम्बन्धी समस्याओं को समग्रता के साथ देखे जाने एवं इसके निदान हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, विशेषज्ञों की राय एवं सुझाव दिये जाने एवं नगर की यातायात व्यवस्था कैसी हो और यहां के निवासी अपने शहर की यातायात व्यवस्था को किस रुप में देखना चाहते है एवं तदनुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु आवश्यक निर्णयों को लेने हेतु मण्डलायुक्त डॉ. राज शेखर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी का कार्यालय बनेगा नगर निगम के आईसीसीसी स्मार्ट सिटी में।

गठित कमेटी में पुलिस आयुक्त सह अध्यक्ष, जिलाधिकारी उपाध्यक्ष, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था सदस्य सचिव व पुलिस उपायुक्त यातायात, प्रबन्ध निदेशक यूपीसीडा, उपाध्यक्ष केडीए, नगर आयुक्त, उप मुख्य यातायात प्रबन्धक रेलवे सेन्ट्रल, निदेशक एअरपोर्ट चकेरी आदि सदस्य के रूप में नामित किये गये है। स्टेयरिंग कमेटी प्रत्येक माह में दो बार बैठक करेगी तथा आवश्यक बिन्दुओं यातायात सम्बन्धी समस्याओं का चिन्हीकरण तथा समाधान हेतु आवश्यक निर्णय लिया जाना।

विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना, सुगम यातायात हेतु विशेषज्ञोंं की राय प्राप्त करना, सुगम यातायात हेतु जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाना, सुगत यातायात हेतु योजना/रोड मैप तैयार करना, समय-समय पर आयोजित होने वाले पाक्षिक (प्रत्येक 15 दिवस) मीटिंग में भाग लेना व सुगम यातायात हेतु निर्णय किया जाना, यातायात जागरूकता, यातायात अभियंत्रकी, यातायात सम्बन्धी नीतिगत निर्णय, डी-कन्जेसन प्लानिंग इत्यादि तथा अन्य सभी प्रकार के बिन्दुओं पर विचार कर निर्णय लिया जाना।

कमेटी का आईसीसीसी कार्यालय स्मार्ट सिटी में बैठक तथा आवश्यक बिन्दुओं/विषयों पर निर्णय/समन्वय आदि का कार्य करेगी। पहले 3 माह के लिए प्रत्येक 15 दिन में बैठक करेगी। 3 माह के बाद उक्त बैठक माह के प्रथम सप्ताह में तिथि नियत करते हुए इसकी समीक्षा की जायेगी। उपरोक्त बैठकों का कार्यवृत्त अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कमिश्नरेट द्वारा बैठक के अगले 24 घण्टे में जारी किया जायेगा। साथ ही सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाते हुए उसका अनुश्रवण भी सुनिश्चित किया जायेगा।

अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था, नगर आयुक्त, पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर जिलाधिकारी (नगर), संयुक्त आयुक्त (उद्योग) मण्डल, प्रबन्ध निदेशक केसीटीएसएल, नीरज श्रीवास्तव समन्वयक उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति एवं नोडल आफीसर आईसीसीसी सभी विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए यातायात संचालन में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करते हुए स्टेयरिंग कमेटी को अवगत करायेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें