कानपुर : तेज रफ्तार ने पांच लोगों की जान ली, 40 से ज्यादा घायल,10 की हालत नाजुक

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई। वहीं, 40 से अधिक घायल हो गए, जिनमें 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

दीपावली त्योहार पर शहर में नशेबाजी और वाहनों की तेज रफ्तार ने पांच लोगों की जान ले ली। सड़क हादसों में करीब 40 से ज्यादा लोग घायल होने के बाद हैलट पहुंचे। इसमें से 10 की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने मरने वाले को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे है।मैग्नजीन घाट निवासी जगदीश ठाकुर का बेटा सौरभ ठाकुर (20) लखनऊ में टेलर के यहां काम करता था। दीपावली पर घर आया था।सोमवार देर रात करीब तीन बजे  दोस्त हिमांशु के साथ रावतपुर में बिना हेलमेट के मैगी खाने जा रहे थे। सीएसए के पास बाइक पेड़ से टकरा गई।सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, कानपुर देहात के रनियां निवासी गोविंद (28) का नौबस्ता में हेयर कटिंग सैलून है। दीपावली पर रात घर में पूजा होने के बाद वह बाइक से नौबस्ता स्थित अपनी दुकान में पूजा करने जा रहा था। पनकी थाना क्षेत्र में सरायमीता पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी किसान नीरज कुमार यादव (38) खेती किसानी करते थे। पिता अतर सिंह ने बताया कि दीपावली की रात नीरज खेत पर गया था। लौटते समय तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही नीरज की मौके पर ही मौत हो गई।

सवार तीनों युवक भी घायल हो गए।परिजनों ने बताया कि पिछले साल 24 नवंबर को नीरज के बेटे अवनीश की भी मौत हो गई थी। बिठूर के ईश्वरीगंज निवासी काली प्रसाद (45) प्राइवेट नौकरी करते थे। दो नवंबर को देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। सिंहपुर के पास बाइक के सामने अचानक सांड़ आ गया, जिससे बाइक टकराते ही गिरने से मौत हो गई।दबौली वेस्ट निवासी नरेंद्र दुबे के बेटे जय प्रकाश (30) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह मजदूरी करता था।

पुलिस ने सोमवार शाम को ट्रेन की चपेट में आकर मौत होने की बात बताई। वहीं, शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 40 से अधिक लोग घायल हुए, जिन्हें हैलट, उर्सला व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें