कानपुर : घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख, लाखों का नुकसान 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घाटमपुर। सजेती में एक घर में अचानक आग लग गई। परिवार घर से बहार था। घर से आग की लपटे उठते देखा पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिश करने के साथ परीजनो और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो पास लगे हैंड पंप से आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आने से गृहस्थी का समान समेत लाखों का नुकसान हो गया। 

सजेती थाना क्षेत्र के हमीरामऊ गांव निवासी शैलेंद्र प्रजापति ने बताया की वह सजेती में एक गारमेंट्स की दुकान में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। घर पर पत्नी जय देवी अपने दो बेटो के साथ रहती हैं। पत्नी जय देवी ने बताया की शुक्रवार को उनके दोनो बेटे स्कूल में पढ़ने गए थे, वह खेत में काम करने गई थी। घर पर कोई नहीं था। घर में अचानक आग लग गई आग की लपटे उठते देख पड़ोसियों ने उन्हें और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी।

जानकारी मिलते वह आनन फानन मौके पर पहुंची और घर के पास लगे हैंड पंप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। शैलेन्द्र प्रजापति ने बताया की उसने दो दिन पहले अपनी भैंस 46 हजार रुपए में बेची थी, आग की चपेट में आने से घर में रक्खे 46 हजार रुपए समेत दस्तावेज बच्चो की किताबे और गृहस्थी का समान जलकर राख हो गया। जिससे उसका लाखो का नुकसान हो गया। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया की लेखपाल को भेजकर जांच करवाएंगे रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें