कानपुर : अस्पताल का सर्वर ठप्प होने से घंटो परेशान रहे सैकड़ों मरीज

  • कर्मचारियों की माने तो यहां पर हफ्ते में दो से तीन दिन सर्वर की समस्या बनी रहती है
  • अगर सर्वर चला जाता है तो नेट से संबंधित कोई दूसरी लाइन तक नहीं है

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। सोमवार को इलाज के लिये पहुंचे सैकड़ों मरीजों को सर्वर ठप्प होने से परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में मैनुअली पर्चे बनाये गये।  सर्वर ही नहीं आ रहा तो धीरे-धीरे भीड़ वापस जाने लगी। सुबह कुछ देर जब सर्वर आया तो लगभग 50 पर्चे ही बन पाए थे कि इसके बाद सर्वर चला गया।

पिछले एख माह से सर्वर की समस्या चल रही है। सुबह करीब 9 बजे ही सर्वर चला गया। इसके कारण हैलट, जच्चा बच्चा, चेस्ट हॉस्पिटल, कार्डियोलॉजी, बाल रोगगए। देखते ही देखते हॉल के अंदर लोगों की लंबी लाइन लगने लगी। काफी देर तक पर्चे न बनने से मरीज भी परेशान होने लगे। इस पर तिमारदारों और कर्मचारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली।

कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, इसके बाद अधिकारियों ने हाथ से पर्चा बनाने के निर्देश दिए।अगर कर्मचारियों की माने तो यहां पर हफ्ते में दो से तीन दिन सर्वर की समस्या बनी रहती है। इसके कारण मरीज को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

खास बात तो यह है कि अगर सर्वर चला जाता है तो नेट से संबंधित कोई दूसरी लाइन तक नहीं है, या तो कर्मचारी अपना डाटा खर्च करें या फिर मैन्युअल पर्चे बने। जब से टेंडर खत्म हुआ है तब से यहां पर सर्वर की समस्या अधिक देखने को मिल रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना