कानपुर। पत्नी की हत्या की कोशिश करने वाले पति को नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती के पिता ने हत्या की कोशिश व घरेलू हिंसा की धाराओं में केस दर्ज कराया था। बर्रा-3 निवासी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी अल्पना शर्मा का आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी पति रवींद्र कुमार शर्मा से काफी समय से विवाद चल रहा है।रवींद्र व ससुराल पक्ष के अन्य लोग बेटी का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करते हैं।
बेटी अल्पना ने 2020 में केस दर्ज कराया था। इसी केस दर्ज होने के बाद से रवींद्र अल्पना से रंजिश रखता था। आवास विकास का मकान रवींद्र और अल्पना के नाम है, इसलिए वह लगातार अल्पना पर मकान का हिस्सा उसके नाम करने के लिए दबाव बना रहा था। 18 सितंबर को रवींद्र ने नवल किशोर को फोन कर अल्पना की तबियत बिगड़ने की बात बताई।
उसने कुलवंती अस्पताल काकादेव पहुंचने को कहा। जहां अल्पना बेहोशी की हालत में थी। उसके होश में आने पर पता चला कि उसे रवींद्र ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर रवींद्र को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर नौबस्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।