कानपुर। 27 अक्टूबर तक मानक पूरे न करने वाले मोटर ड्राइविंग स्कूल स्वतः समाप्त माने जायेंगे ऐसा दिशा निर्देश कानपुर जोन उपपरिहवन आयुक्त डा0 विजय कुमार ने जारी किया है। साथ ही राजस्व की मीटिंग में जोन के सभी अधिाकरियों की बैठक करा राजस्व को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया।
उप परिवहन आयुक्त कानपुर जोन डा0 विजय कुमार ने बताया कि आने वाली 27 अक्टूबर तक अगर शहर में संचालित मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालक नए नियमो के मानको को पूरा नही करते है तो उनका स्कूल संचालन स्वयं ही निरस्त मान लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कानपुर जोन के सभी संभागीय प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में राजस्व को लेकर मीटिंग की गई। उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में कानपुर 75 प्रतिशत राजस्व कर पाया जबकि प्रयागराज 76 प्रतिशत तो चित्रकूट 75.25 प्रतिशत राजस्व एकत्र करने में रहा। इस राजस्व प्रतिशत को लेकर उपपरिवहन आयुक्त डा0 विजय कुमार ने नाराजगी जताते हुए लक्ष्य को शत प्रतिशत करने को कहा साथ ही ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मातहतो को यह भी निर्देश दिया कि ऐसे वाहन चालको का जो ओवलाड करके चलते है उनका लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी करे ताकि ओवरलोडिंग पर अंकुश लग सके। इस दौरान मीटिंग में कानपुर समेत जोन से आए सभी प्रवतर्न अधिकारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X