कानपुर : मार्च में ही गर्मी का सितम, चटक धूप ने छुड़ाया पसीना

कानपुर। इस बार शहर का पारा काफी हाई चल रहा है. मार्च में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने को उछाल मार रहा है। हालत यह कि चढ़ता तापमान अभी से रोजाना रिकॉर्ड बना रहा है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान उछलकर 37.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।मार्च के महीने में जिस तरह से गर्मी का​ सितम शुरू हो गया है, उससे हर कोई न केवल हैरान है बल्कि अभी से पसीना पसीना होना शुरू हो गया है। सड़कों पर निकलते राहगीरों के लिए चटक धूप किसी आफत से कम नहीं लग रही है। सूर्यदेव के चटख तेवर अभी से राहगीरों का पसीना छुड़ा रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए घरों से लेकर कार्यालयों में एसी के स्विच आन हो चुके हैं। वहीं, घरों में भी कुछ ऐसा ही हाल है। होली के बाद से ही तापमान में लगातार बढ़त से गर्मी के तेवरों को और सख्त कर दिया है।

सीएसए के मौसम विभागाध्यक्ष डॉ. एस एन पाण्डेय के अनुसार, सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसकी वजह से रात में भी पारा गर्म हो गया है। दिन के समय वातावरण में नमी का प्रतिशत घटकर अब 21 तक पहुंच गया है। सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल आसमान साफ रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक