
कानपुर। नगर निगम मुख्यालय से स्वच्छ भारत अभियान के अर्न्तगत डोर टू डोर गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने की व्यवस्था को बेहतर करने हेतु टाटा-एस की 150 गाड़ियों को महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।150 गाड़ियों में जोन-3 में 85 गाड़ियॉ एवं जोन-4 में 65 गाड़ियॉ डोर-टू-डोर गीला एवं सूखा कूड़ा एकत्र करेंगी। इसके अलावा 260 गाडियां अन्य जोनों में कार्यरत हैं। इस अवसर पर महापौर ने जनता से अपील की कि घरों से निकलने वाले कूड़े को कूड़ा गाड़ियों में ही डालें ताकि शहर स्वच्छ एवं शहर की जनता बीमारियों से मुक्त रहे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि सभी गाड़ियों के साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के समय सुपरवाइजर भी रहेंगे, जिससे डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन के साथ राजस्व एकत्रण प्रभावी रूप से प्राप्त होगा। इस अवसर पर सूर्य कान्त त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त,डॉ अमित सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी, रहमान, प्रभारी रबिश सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।