कानपुर। बिधनू के करौली आश्रम में मरीजों का चमत्कारिक इलाज करने का दम भरने वाले बाबा संतोष भदौरिया बीस साल पूर्व तक एक बाइक से चलते थे। वर्तमान में उनके पास एक करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारे है। शुक्रवार को भी पुलिस ने मामले में छानबीन की साथ ही बाबा की शान शौकत से लेकर उनकी लग्जरी लाइफ व सेवादारों को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चायें भी है। वहीं बाबा ने कहा कि आश्रम में इलाज के लिए किसी को बुलाया नहीं जाता। लोगों की आस्था है, वो खुद आते हैं। इलाज के लिए रुपए नहीं लिया जाता है।
आश्रम में वैदिक पद्धति से इलाज के नाम पर 1.51 लाख रुपए एक व्यक्ति से लिया जाता है। लग्जरी लाइफ मंहगी गाड़ियों और शाम शौकत के सारे सामान होने पर करौली सरकार के संतोष भदौरिया कहते हैं कि टैक्स भरता हूं और लग्जरी लाइफ जीता हूं। किसी को इलाज के लिए निमंत्रण देकर नहीं बुलाया है। लोगों की आस्था है, तो इलाज कराने आते हैं। आश्रम की पड़ताल में सामने आया कि उनके गैराज में 12 लग्जरी गाड़ियों का काफिला खड़ा था।
बाबा को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है उनके काफिले में लैंड रोवर, डिफेंडर कार है। जिससे बाबा चलते हैं। इसके अलावा फॉर्च्यूनर, कार्निवाल, इंडेवर, इनोवा समेत एक दर्जन लग्जरी गाड़ियां हैं। बाबा के काफिले में कई करोड़ की लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। आश्रम के आस-पास करीब एक किमी. तक जैमर का प्रभाव है। इससे गांव के लोग भी परेशान हैं।बाबा का यू-ट्यूब चैनल, सोशल मीडिया सेल और डिपार्टमेंट है। अब बाबा का मायाजाल सामने आने के बाद आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने गोपनीय जांच शुरू कर दी है। बाबा संतोष भदौरिया कितना टैक्स भरते है इसकी फाइल देखी जा रही है।