उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंशीधर तंबाकू कंपनी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है.कानपुर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टरोर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है।
बता दे इससे पहले बीते दिन आयकर विभाग ने तंबाकू कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी इस दौरान कंपनी मालिक के दिल्ली आवास पर 60 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की कारें मिली हैं. जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है। बंशीधर टोबेको प्राइवेट लिमेटेड के मालिक के.के. मिश्रा के दिल्ली आवास से 50 करोड़ से ज्यादा क़ीमत की कारें मिली हैं। इन कारों में 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है.आईटी विभाग इनकी गहनता से तलाशी ले रही है ये छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है।