कानपुर : पान मसाला कारोबारी के यहां आयकर का छापा

कानपुर। कलेक्टरगंज स्थित पान मसाला कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने एक और पान मसाला कारोबारी के दफ्तर में छापा मारा और लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगालने शुरू किए हैं। प्रतिष्ठान के बाहर दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके और न ही कोई बाहर जा सके।

बुधवार सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीम ने शहर के पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मतीजा के ठिकानों पर छापे मारे। इसमें पान मसाला कंपनी के मालिक के स्वरूप नगर स्थित आवास, दादा नगर स्थित फैक्ट्री, नयागंज स्थित ऑफिस के अलावा करीब एक दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई है। सुबह एक साथ आयकर विभाग की टीमें योजनाबद्ध् तरीके से सभी ठिकानों पर पहुंची। छापे की कार्रवाई के दौरान कुछ और पान मसाला कारोबारी जद में आए हैं, जिन्होंने कानपुर से अपना कारोबार बंद कर दिया है। साथ ही पान मसाला कंपनी को माल की सप्लाई करने वाले और उनसे माल खरीदने वाले बड़े लोगों को भी इसमें शामिल किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली आयकर की टीम ने की कानपुर समेत अन्य जिलों में भी छापेमारी की है। साथ ही बिल्डर्स और शराब माफिया समेत 3 के यहां छापेमारी जारी।