कानपुर : दीवाल गिरने से मासूम की मौत, मचा हंगामा

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के फरौर गांव मे अचानक ईंट कि दीवल ढह गई। दीवाल के पास खेल रहा मासूम दीवाल मे दब गया। परिजन आनन फानन मासूम को लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के फरौर गांव निवासी शिव सिंह ने बताया कि उनके भाई करन सिंह की लगभग एक वर्ष पहले कैंसर कि बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद उनकी भाभी ने किसी और के साथ दूसरी शादी कर दी थी। उन्होंने बताया कि उनके स्व भाई का 5 वर्षीय पुत्र अर्पित उर्फ उमंग उसकी बहन 7 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी के साथ उनके घर पर रहता है।

घर के बहार साथियो संग खेल रहा था मासूम

देर शाम अर्पित उर्फ उमंग घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेल के दौरान अर्पित के साथी दीवाल के पास से हटे तभी पड़ोस मे स्थित सिपाही लाल के घर कि पक्की दीवाल गिर गई। जिससे मासूम दीवाल के नीचे दब गया। मासूम को दबा देख साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने मासूम को बाहर निकालकर आनन फानन घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कर्रवाई कि जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें